भोपाल। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल देशभर के स्कूलों में निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष बनाने जा रहा है। इन स्कूलों में बच्चे जान सकेंगे कि वे एक अच्छे जनप्रतिनिधि किस तरह बनें। लीडरशिप के क्या गुण होने चाहिए। विधानसभा और संसद तक पहुंचने की प्रक्रिया क्या है। मॉक इलेक्शन से इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी। छात्र संसद के रूप में यह प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।निर्देश के तहत सभी सीबीएसइ स्कूलों को इस पर काम करना है और स्टूडेंट को जोड़ना है। स्कूलों को मॉक चुनाव कराने होंगे। इनमें नामांकन दर्ज करने से लेकर वापस लेने और चुनाव तक वैसी ही प्रक्रिया होगी जो विधायक और संसद के चुनाव के लिए होती है।प्रदेश से जुड़े स्कूलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। सीएम राइज बरखेड़ी स्कूल में रछात्र संसद के चुनाव हुए हैं। स्कूल के प्राचार्य केडी श्रीवास्तव के मुताबिक हेड ब्याय के लिए चुनाव के लिए छात्रों ने बाकायदा प्रचार किया।स्कूल में मतदान केन्द्र बने। वोटों की काउंटिंग हुई और रिजल्ट घोषित किए गए। क्लब कक्ष के जरिए बच्चों के बीच देश व्यापी मुद्दे भी उठाए जाएंगे। इसमें वे अपनी समझ के आधार पर डिबेट करेंगे। शिक्षक इसमें भागीदार रहेंगे। ताकि गाइडेंस दे सकें। देश में हर धर्म और वर्ग के लोगों की समस्याओं पर भी डिबेट होगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.