नई दिल्ली : सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। धार्मिक मत है कि इस पौधे की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से धन लाभ के योग बनते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप जीवन में धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में वर्णित तुलसी के उपाय जरूर करें। मान्यता है कि इन उपाय को करने से साधक को जीवन में कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं तुलसी के चमत्कारी उपाय के बारे में।
तुलसी के उपाय (Tulsi Ke Upay)
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांध लें। इसके पश्चात इसे तिजोरी या पर्स में रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
पूजा के दौरान तुलसी के पौधे में जल और हल्दी अर्पित करें। इस दौरान अपनी मुरादें पूरी होने के लिए तुलसी माता से कामना करें। इस टोटके को करने से साधक की सभी इच्छा जल्द पूरी होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और देवी-देवता की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद तुलसी पूजा के दौरान निम्न मंत्र का जप के द्वारा पौधे में केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से साधक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
ॐ नमो भगवते नारायणाय
तुलसी जी के मंत्र
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
तुलसी ध्यान मंत्र
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।