इंदौर:- सिमरोल थाना अंतर्गत भेरूघाट क्षेत्र में ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में पद्मा बाई (45), राहुल (25) और अनिता (पत्नी, अशोक) की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल हुए।
इनका उपचार एमवाय अस्पताल में किया जा रहा है। पेड़ों के कारण बस ज्यादा नीचे नहीं जा पाई। बस के गिरने की आवाज सुनते ही पास के ढाबे से व अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यात्रियों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया।
बस एमपी 13 जेडई 4895 ओंकारेश्वर से उज्जैन की ओर जा रही थी। चोरल से भेरूघाट पर चढ़ते समय आने वाले डायवर्जन के मोड़ पर बस पलटकर खाई में गिर गई। बस में करीब 35 यात्री थे। पुलिस ने एक-एक कर यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। महू-इंदौर से 108 व अस्पतालों की एंबुलेंस पहुंचीं। महू के मध्यभारत अस्पताल में दो शवों को लाया गया है और एक महिला की मौत एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
ढाबे से निकली बस और खाई में गिरी
सूरत के रहने वाले यात्री रवि महू में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि वे ओंकारेश्वर दर्शन के बाद उज्जैन जा रहे थे। तभी मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई। मैनपुरी के रहने वाले नवल चौहान ने बताया कि ढाबे पर खाना खाया और निकले, पांच मिनट में बस खाई में थी। ढाबे पर चालक ने शराब पी होगी। मैं पत्नी, बहन के साथ आया हूं, दोनों को चोट लगी है। खाई इतनी गहरी थी कि रस्सी से पकड़कर बाहर निकाला गया।

