दुर्ग। दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर मचे बवाल में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 50 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। अमलेश्वर पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉ. विनय साहू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कल आयोजित प्रार्थना सभा में दो दर्जन बच्चों समेत कुल 97 लोग शामिल हुए थे। इन सभी से पूछताछ के बाद गिरफ्तारियां की गई हैं। इस मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ था। आरोप है कि वार्ड 3 स्थित अयोध्या नगर के एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था।
जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हालात बिगड़ गए, और प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की, साथ ही मकान पर गोबर और पत्थर फेंके। घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस की समझाइश के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद पुरुषों को एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान कुछ युवकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर अतिरिक्त एसपी अभिषेक झा ने कहा कि जैसे ही पुलिस को एक मकान में धर्मांतरण किए जाने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।