गरियाबंद : जिले में खौफनाक मंजर घटना को अंजाम दिया गया है। यहां तंत्र-मंत्र सफल नहीं होने पर तांत्रिक को ही पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है। हत्या करने वाले युवक को लगता था कि वह बेवजह तांत्रिक के जाल में फंस गया है। तांत्रिक का कोई तंत्र-मंत्र काम नहीं आ रहा है। जिसके चलते युवक ने तांत्रिक की हत्या कर दी। मामला गरियाबंद जिले के घुमरापद का बताया जा रहा है।
घुमरापदर निवासी पतिराम को लगा था कि उसके घर में भूत प्रेत का साया है। इसलिए उसने तेतलपारा निवासी जयसिंह के मदद से ओड़िसा के झुलनबर निवासी तांत्रिक बिरोचरण से संपर्क किया। आपको बता दें कि तांत्रिक पतिराम के घर भी गया। जहां वह तंत्र-मंत्र की क्रिया की थी। इसके बदले तांत्रिक ने पतिराम से 65 हजार रुपए भी लिए थे। मगर उसके कुछ दिन बाद पतिराम के घर वाले फिर बीमार पड़ने लगे। ऐसे में पतिराम को लगने लगा कि ये ठीक नहीं हो रहा है।
तांत्रिक को पैसे देने व उससे पैसे वापस लेने की चर्चा वह अपने परिजनों से की। उसने यह भी कहा था कि उसे किसी भी तरह से तांत्रिक से पैसे वापस लेने हैं। इसके बाद उसे पता चला कि 2 जनवरी को तांत्रिक घुमरापदर आ रहा है। इस पर उसने ठान लिया कि उस दिन वह उससे पैसे लेकर रहेगा। फिर पूरे प्लान के तहत पतिराम, जयसिंह, दाखिल मांझी, सुंदर यादव, चरणसिंह यादव को लेकर मौके पर पहुंच गया और रात के वक्त तांत्रिक से पैसे मांगने लगा।
जिस पर तांत्रिक ने पैसे वापस लौटाने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे बेदम पीटा। फिर भी उसकी मौत नहीं हुई। तब आरोपियों ने लाठी-डंडे से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद 2 जनवरी की ही रात को आरोपियों ने शव को तेतेलपारा गांव के पास पवित्र दौरा के खलिहान में पैरे के नीचे छिपा दिया था।