आरंग। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बनरसी में बिराजे माँ बगझुंला दाई के प्रांगण में इस शारदीय नवरात्रि में भक्तजनों द्वारा 6 घी ज्योति एवं 146 तेल ज्योति प्रज्जवलित किया गया है। भक्तगण माँ बगझुंला के प्रांगण में आशीर्वाद एवं मनोकामना के लिये पहुंच रहे है। ज्ञात हो की प्रतिवर्ष नवरात्री में ग्राम बनरसी में 10 से 11 जगह माँ दुर्गा विराजमान होते है, इस बार राधा कृष्ण चौक राधारानी दुर्गा समिति द्वारा नवदुर्गा विराजमान हुए जो की अत्यधिक मनमोहक व सुन्दर दृश्य है।भक्त जनों से निवेदन कि वे अपने सहपरिवार सहित दर्शन करने जरूर आये एवं माँ दुर्गा आप सभी कि मनोकामना पूर्ण करें।

राधा कृष्णा चौक नव दुर्गा

माँ बगझुला दाई बनरसी

ज्योति कक्ष