नई दिल्ली : हर किसी को अपने चेहरे को खुशनुमा और चमकदार बनाए रखना पसंद होता है इसके लिए वे कई महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। मॉइश्चरराइजर भी इनमें खास ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में से एक होता है जो चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद करता है। अक्सर गर्मी के दिनों में चेहरा आपको रूखा सा हो जाता है इसके लिए सबसे खास मॉइश्चराइजर होता है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल चेहरे के अनुसार ना करें तो चेहरे की रंगत बिगाड़ देता है।
चेहरे पर सुरक्षा कवच का काम मॉइश्चराइजर करता है जो आपकी त्वचा की बाहरी रंगत या परत पर नमी बनाकर रखता है। इसकी मदद से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है, जिससे झुर्रियों का प्रभाव कम करने में मदद मिल सकती है। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है। इसका ख्याल हमे रखना चाहिए।
स्किन के अनुसार जानें सबसे बेस्ट मॉइश्चराइजर
आप स्किन के अनुसार ही अपने लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर का चुनाव कर सकते है। चलिए जानते है स्किन के अनुसार कौन सा मॉइश्चराइजर है सही-
सामान्य त्वचा के लिए
अगर किसी की त्वचा सामान्य है तो आप इसके लिए जेल या क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल यह स्किन हाइड्रेट तो रहे ही लेकिन स्किन पर चिपचिपापन नहीं महसूस हो और पिंपल्स की भी समस्या कम होता है जेल बेस्ट और रात में क्रीम बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से फायदे मिलते है।
तैलीय त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए। ऑयली स्किन में नमी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। दरअसल इस त्वचा वालों को लाइट वेट, वॉटरी या जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए।ऑयली स्किन वाले लोगों को बहुत ज्यादा मॉइस्चराइजर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
रूखी त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा रुखी या बेजान सी है तो आप क्रीमी मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही दिन में 2 से 3 बार इसे लगा सकते हैं। यह इस स्कीन वालों के लिए फायदेमंद होता है।
कैसे पहचानें अपने स्किन का प्रकार
आप यहां पर अपनी स्किन का प्रकार जान सकते है इसके लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं और इसके बाद कोई क्रीम लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अगर क्रीम स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाए तो ये स्किन ड्राई होने का लक्षण हैं, लेकिन अगर क्रीम देर तक चेहरे पर रहती है और चेहरे पर चिपचिपापन और ऑयल महसूस होता है तो ये स्किन ऑयली होने के कारण हो सकता है।