रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी स्थित गैलेक्सी न्यू टाउन फैज में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे नकदी और करीब 4 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंदिरहसौद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पीड़ित दुष्यंत वर्मा 36 वर्ष, जो ग्राम तुलसी गैलेक्सी न्यू टाउन का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह होली का त्योहार मनाने अपने परिवार के साथ गृहग्राम सिलयारी गया था। इस दौरान घर को ताला लगाकर सुरक्षित छोड़ गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे कीमती जेवर गायब हैं।
चोरी गए जेवर की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। मंदिरहसौद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सुराग तलाश रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।