भोपाल। शहर में अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में कोलार थाना में एक कवर्ड कैंपस में सूने मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए का माल चोर चोरी करके ले गए। इससे अब शहर के अंदर बने कवर्ड कैंपस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कोलार थाना पुलिस के अनुसार मानसरोवर कॉलेज के पास स्थित कवर्ड कैंपस जानकी वाटिका के निवासी हेमंत जैसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है।
वे बीते दिनों परिवार के साथ शहर से बाहर गए थे, इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी करके फरार हो गए हैं। वहीं, गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी अपूर्व राज मलिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर शक्तिनगर के सामने खड़ी कार के दो पहिए अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। वे 2 फरवरी को किसी काम से शहर से बाहर गए थे, आज लौटे तो उन्होंने इसे देखा। मलिक ने बताया कि दोनों टायर की कीमत करीब 70 हजार रुपए है।