सनस्क्रीन की तरह काम करेगी घर में रखी यह चीजें, डार्क स्पॉट हटाए…चेहरे को बनाएंगे चमकदार, ऐसे करें इस्तेमाल…
नई दिल्ली:- आप भी अगर धूप में निकलते हैं तो आपका चेहरा काला पड़ जाता है या चेहरे पर कई दाग धब्बे हो जाते हैं तो ऐसे में धूप आपकी त्वचा को नुकसान कर रहा है. ऐसे में कई लोग नुकसान से बचने के लिए अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन लगाते हैं ताकि उनका चेहरा सॉफ्ट बना रहे. गर्मी में धूप कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है सनस्क्रीन धूप से आने वाली नुकसानदायक किरणों से हमारी त्वचा को बचाने में मदद करता है. कई लोग धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं लेकिन आज आप इन चीजों का इस्तेमाल कर आसानी से धूप से बच सकते हैं.
धूप में हमारी त्वचा को नारियल तेल बहुत फायदा देता है. दरअसल, यह नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है. यह स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ चेहरा को शाइनी बनता है और यह पूरी तरह चेहरे की चमक को बरकरार बनाए रखता है वहीं आयुर्वेदाचार्य नंद कुमार मंडल कहते हैं कि नारियल तेल का इस्तेमाल चेहरे पर करने से धूप की रोशनी से चेहरे खराब नहीं पड़ेंगे.
अगर आप भी धूप में निकलते हैं तो अपने चेहरे को बचाने के लिए सनस्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके स्क्रीन पर एक लेयर बना देती है जिससे आपकी त्वचा पूरी तरह तंदुरुस्त और मुलायम रहेगा.
आप अपने चेहरे पर सनस्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं आयुर्वेदाचार्य नंद कुमार मंडल बताते हैं कि तिल का तेल आपको धूप के हानिकारक कितनों से बचाता है साथ ही साथ स्केल को अंदर से पूरी तरह पोषण देता है जिससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है. इसलिए अपने त्वचा को का विशेष ध्यान रखें.
पूर्णिया जिला औषधालय केंद्र के आयुर्वेदाचार्य नंदकुमार मंडल कहते हैं कि संस स्क्रीन प्रोटक्शन में बादाम का तेल भी बहुत उपयोगी होता है. दरअसल, बादाम का तेल कई पोषक तत्वों से भरा होता है. इसका रंग लोगों को कोई फायदे देते हैं. उन्होंने कहा कि धूप में निकलने से पहले लोग अपने चेहरे पर बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे करने से यूपी के दिनों से बचने में मदद और भी सभी लाभ भी होता है.