मध्यप्रदेश :- मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना को और अधिक प्रभावी बनाने तथा लाभार्थी बहनों को आर्थिक रूप से और सशक्त करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार सरकार अब तक इस योजना के तहत 44 हजार 900 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित कर चुकी है।
कैबिनेट ने अनाथ बच्चों के हित में भी बड़ा निर्णय लिया है। सरकार अब ऐसे बच्चों को 4-4 हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता देगी। इससे राज्य के 33 हजार 346 बच्चे लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए कैबिनेट ने 1022 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, आगर मालवा जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है, जिस पर 59 करोड़ रुपए का भार आएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से कैबिनेट ने 12 जिलों में नए आयुष चिकित्सालयों को मंजूरी दी है।

