फिर हुआ बड़ा हादसा, बनास नदी में नहाने गए 10 युवक डूबे, 7 की मौत
टोंकः राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिले में बनास नदी में नहाने गए 10 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. इनमें से 7 युवकों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी टोंक के लिए रवाना हुए हैं. टोंक एसपी ने सात युवकों के मौत की पुष्टि की है, अन्य युवकों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक बनास नदी में नहाने गए 10 युवक अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिससे वे डूब गए. इस हृदय विदारक घटना में अब तक 7 युवकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. अभी भी 3 युवकों की तलाश जारी है. स्थानीय गोताखोरों और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से नदी में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पानी में डूबे सभी युवक जयपुर निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी टोंक के लिए रवाना हुए हैं.