उत्तर प्रदेश:- जहां जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेल कर रुपये व जेवरात ऐंठने से परेशान दंपती ने एक युवक की हत्या की साजिश रच डाली। शनिवार की रात दंपती ने युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा, उसके दांत प्लास से उखाड़ दिए और पैरों पर सरिये से वार किए। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ गया। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
नगर के लक्ष्मणगंज बारिस नगर नूरी मस्जिद निवासी 25 वर्षीय अनीश उर्फ समीर पुत्र फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। शनिवार को करीब दो बजे अनीश के बड़े भाई को सूचना मिली कि अनीश को बुरी तरह पीटा गया है। जब वह अपने भाई के पास पहुंचा तो वह लहूलुहान अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।