बुलंदशहर :- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और शर्मनाक हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक की पत्नी उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आसिफ की पत्नी रुबीना के गांव के ही सालिम नामक युवक से अवैध संबंध थे। नशीली गोलियां देता था और रुबीना वह दवा अपने पति को खिलाकर बेसुध कर देती थी। इसके बाद वह पति के सामने ही प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। 9 जुलाई को आसिफ ने यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी। उसने कहा था कि वह खुद को बहुत बेबस और अपमानित महसूस करता है। पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी कि “कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा।” जब यह बात आसिफ के भाई ने रुबीना के भाई शाहरुख को बताई, तो उसने उल्टा कहा कि “आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना ही बेहतर है।