खंडवा:- जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक टीचर अपने स्टूडेंट को दिल दे बैठी, वो प्यार में इस कदर पागल हुई कि आत्महत्या कर ली। फांसी लगाकर जान दे दी। आइआइटी पुनासा में तैनात अतिथि शिक्षक प्रिया यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना के समय उसके कमरे में आइटीआइ का ही छात्र सपन यादव भी था। उसी ने शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया था,जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया।
छात्र और शिक्षिका का चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस चौकी प्रभारी पुनासा राजेंद्र सय्यदे ने बताया कि शिक्षिका रीवा जिले की निवासी है। यहां नर्मदापुरम थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। उसका प्रेम प्रसंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र सपन यादव था। सपन प्रिया के आवास पर मिलने पहुंचा था, दोनों के बीच शादी करने पर बात हुई।
छात्र ने शादी से किया इनकार, तो मैडम ने दी जान
लेकिन छात्र ने पढ़ाई पूरी होने तक शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और प्रिया ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने सपन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।