श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से 14 साल की एक लड़की की हत्या का चौंकाने वाले मामला सामने आया है. मर्डर के इस मामले में पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया है. इलाके में इस हत्याकांड से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि, इलाके में यह इस तरह की पहली घटना है.
किशोरी की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए, गांदरबल के सीनियर पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में मृतका की 22 साल की बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है. उन्होंने बताया कि खीर भवानी थाने में हत्या से संबंधित धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
खेतों में मिला शव
रविवार को नाबालिग लड़की का शव उसके घर से कुछ सौ मीटर दूर खेतों में पड़ा मिला. एसएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को मृतका की बड़ी बहन पर शक हुआ. जांच की शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि, बाद में बड़ी बहन ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
झगड़ा हुआ और बड़ी बहन ने छोटी बहन का किया कत्ल
एसएसपी पोसवाल ने बताया कि आरोपी लड़की ने पूछताछ के बाद बताया कि, वह और उसकी छोटी बहन अपनी मां की गुम हुई घड़ी खोजने के लिए अपने खेत पर गई थी. एसएसपी ने बताया कि, इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ. मामला इतना अधिक गंभीर हो गया कि, आरोपी बड़ी बहन ने पीड़िता छोटी बहन पर दो बार डंडे से वार किया. डंडे की मार से छोटी बहन ने दम तोड़ दिया.