लूट के मामले को मारपीट की धाराओं में किया दर्ज, SP ने ASI को किया निलंबित…
जांजगीर चांपा।नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने अपराधिक प्रकरण के मामले में नियमानुसार कार्यवाही नही करने पर ASI को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि जांजगीर चांपा में मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना विवेचना अधिकारी ASI नरेन्द्र डिक्सेना थाना मुलमुला को बताने के बावजूद भी उसके द्वारा विधिसम्मत धराओं के तहत कार्यवाही न कर समान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्व कर कर्तव्य के लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।