गुरुग्राम:- सेक्टर-57 में गुरुवार सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये वारदात सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब राधिका अपने घर की पहली मंजिल पर रसोई में काम कर रही थी. तभी पीछे से उनके पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उस पर फायरिंग की. इस हत्याकांड की वजह इतनी चौंकाने वाली है कि इसे सुनकर हर कोई स्तब्ध है.
सोशल मीडिया और एकेडमी से थी नाराजगी: राधिका यादव टेनिस एकेडमी चलाती थी. वो सोशल मीडिया पर रील्स डालती रहती थी. यही चीज उनके पिता दीपक को खटकती थी. उन्हें लगता था कि इससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है. एफआईआर के मुताबिक, जब दीपक ने राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, तो उसने इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसी वजह से दीपक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
तीन गोलियों ने छीनी बेटी की जान: घटना के दिन दीपक ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर रिवॉल्वर निकाली और राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं. उस वक्त घर में केवल दीपक, राधिका और उनकी मां मंजू यादव मौजूद थीं. मंजू बुखार के कारण अपने कमरे में थीं. ये तीनों घर के पहले फ्लोर पर थे. गोली चलने की आवाज सुनकर दीपक का भाई कुलदीप और उसका बेटा पीयूष मौके पर पहुंचे. (दीपक का भाई कुलदीप और उसका बेटा उसी घर में ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे.) उन्होंने राधिका को खून से लथपथ देखा और तुरंत उसे सेक्टर-56 के ASIA MARIANGO HOSPITAL ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया.
पिता ने कूबला गुनाह: गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा “सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पता चला कि यह सेक्टर 57 की निवासी 25 वर्षीय राधिका नाम की लड़की थी. पुलिस बाद में उसके घर पहुंची और पता चला कि वह एक टेनिस खिलाड़ी थी और एक टेनिस अकादमी चलाती थी. उसके पिता ने उसे गोली मार दी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी दीपक की उम्र लगभग 49 साल है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि मृतका एक टेनिस अकादमी चलाती थी, जिससे उसके पिता परेशान थे. उन्होंने उसे कई बार अकादमी न चलाने के लिए कहा था. इस पर उन्होंने उसे गोली मार दी. मृतका एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी. अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है.
पिता को ताने बने हत्या की वजह? पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, दीपक यादव ने अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया की सुबह जब वो वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था. तो लोग उसे ताना मरते थे. जिससे दीपक को गुस्सा आता था. इससे वो मानसिक तनाव में डूब गया. गांव वाले कहते थे कि दीपक बेटी की कमाई खा रहा है. इस बात से खफा होकर दीपक ने राधिका यादव से टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा. जब राधिका ने अकेडमी बंद करने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी के चलते दीपक ने राधिका यादव की हत्या कर दी.
पुलिस की जांच और सबूत: पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर, खून के नमूने और स्वैब जब्त किए. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने भी जांच की. शुरुआत में परिवार ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि राधिका ने खुद को गोली मारी. लेकिन सख्त पूछताछ और सबूतों के आधार पर दीपक ने अपराध कबूल लिया. उनकी पत्नी मंजू ने बयान देने से इंकार किया और कहा कि उन्हें कुछ पता नहीं. पुलिस ने दीपक के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी हिरासत में, जांच जारी: फिलहाल दीपक यादव पुलिस हिरासत में है. राधिका के चाचा कुलदीप ने भी आशंका जताई थी कि हत्या दीपक ने की. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. बता दें कि राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर की ट्रॉफी जीती थीं. कंधे की चोट के बाद उन्होंने खेल छोड़कर अपनी टेनिस एकेडमी शुरू की थी.