इस साल भारत में लॉन्च होने वाली है नई Skoda Octavia RS, जानें कैसा होगा डिजाइन
नई दिल्ली :- कार निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस साल Skoda Octavia RS को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. Skoda India के नवनियुक्त ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने बताया कि “Octavia RS ऐसी कार है, जिसे हम इस साल निश्चित रूप से भारत में लाएंगे.” हालांकि उन्होंने कोई विशिष्ट समयसीमा नहीं बताई, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नई Octavia RS को त्योहारी सीज़न तक भारत में लॉन्च कर सकती है.
CBU के तौर पर भारत आएगी Skoda Octavia RS
ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित होने के बाद, Octavia RS को आखिरकार इस साल पूर्ण आयातित यूनिट के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा. Octavia के भारत में पहले से ही बहुत से प्रशंसक हैं, खासकर RS वेरिएंट यहां काफी लोकप्रिय है, इसलिए कार प्रेमियों के लिए यह एक बहुप्रतीक्षित लॉन्च होने वाला है.
पिछले जनरेशन की Octavia RS 245 की 200 यूनिट भारत में लाई गई थी. भले ही इसकी कीमत ज्यादा थी, लेकिन इसकी बिक्री तुरंत ही हो गई. चौथी-जनरेशन की Octavia RS के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 261 bhp की पावर उत्पन्न करता है. यह वहीं इंजन है, जो हाल ही में लॉन्च की गई है Volkswagen Golf GTI में भी इस्तेमाल किया गया है.
चूंकि नई Skoda Octavia RS को CBU तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसके चलते इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने वाली है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज़्यादा कीमत पर बाजार में उतारेगी. ऐसे में इसकी कीमत Volkswagen Golf GTI से काफ़ी मिलती-जुलती हो सकती है.