रायपुर/बस्तर : बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा पर आधारित है। शूटिंग की शुरुआत मुहूर्त पूजा के साथ हुई। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
मुहुर्त पूजा के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया। इस मौके पर अदा शर्मा मिलिट्री पैंट, ब्लैक कमांडो टी-शर्ट और कमांडो-स्टाइल ड्रेस में दिखाई दीं। फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अदा शर्मा बस्तर रेंज की आईजी नीरजा माधवन की भूमिका निभा रही हैं, जो नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए एक साहसिक अभियान शुरू करती हैं।
फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा के अलावा अन्य कलाकार भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। बता दें कि ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
फिल्म की कहानी और विषय काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।