रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन होने जा रहा है जिसे लेकर कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी है। वहीँ इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर कल 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाले हैं।
बता दें कि 24 से 26 फरवरी 2023 तक रायपुर में अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है और पहली बार छत्तीसगढ़ को इसकी मेजबानी मिली है इसलिए भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए ये काफी अहम आयोजन है जिसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। कल देर शाम ही इस अधिवेशन के लिए आयोजन समिति और स्वागत समिति का गठन भी कर दिया गया है।
इस समिति के चेयरमैन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम रहेंगे भूपेश बघेल को इसका को-चैयरमैन बनाया गया है। साथ ही 112 सदस्यों के भी नामों की घोषणा कर दी गई है जिसमे टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के नाम शामिल हैं।