भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र में देर रात पेट्रोल पंप पर चार युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना बीती रात करीब 1:00 बजे की है, जब चार युवक दोपहिया वाहनों पर पेट्रोल भरवाने पंप पहुंचे। कर्मियों ने पंप बंद होने की बात कही जिससे वे आगबबूला हो गए और कर्मियों को डराने के लिए एयर गन निकाल ली।इसके बाद आरोपियों ने पंप कर्मचारियों पर डंडे से हमला किया और पेट्रोल बिक्री की रकम, करीब 28,000 रुपये, अलमारी से निकालकर अपने पास रख ली। यही नहीं, उन्होंने कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर पर मंकी कैप और चेहरे पर गमछा बांध रखा था। इस पूरी घटना को पंप के सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।