नौकरानी ने 67 लाख रुपये कैश और लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ, मालकिन के उड़े होश
बेंगलुरु:- कर्नाटक के चामराजपेट जिले में एक नौकरानी ने अपने मालिक के घर से 67 लाख रुपये नकद और सोने के गहने समेत 1 करोड़ रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी 43 साल की उमा के खिलाफ शिकायत मेन रोड निवासी बिजनेसमैन राधा ने दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला इलियास नगर की रहने वाली बताई जा रही है.
नगरथापेट में एक सुरक्षा एजेंसी की मालकिन राधा ने 3 महीने पहले अपनी बीमार बहन सुजाता की देखभाल के लिए उमा को काम पर रखा था. उमा को 23 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर नौकरी दी गई थी. राधा ने 2 महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास अपना प्लॉट बेचा था और उसने नकदी अपने घर की अलमारी में रखी थी.
फ्लैट खरीदने की योजना बना रही राधा जब 9 जून को अलमारी से पैसे निकालने गई तो पता चला कि पैसे और जेवर गायब हैं. जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो पता चला कि नौकरानी 4 जून की सुबह हाथ में बैग लेकर चली गई थी.
हालांकि, जब उमा से पूछताछ की गई तो उसने कहा था कि उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. राधा ने तुरंत चामराजपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उमा पर शक जताया.
जब चामराजपेट पुलिस ने मामला दर्ज किया और उमा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की बेटी के घर में रखे गए 50.57 लाख रुपये नकद और 12.66 लाख रुपये के जेवर जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस महिला आरोपी से पूछताछ कर रही है.