कोरबा : कोरबा जिले में दुर्घटनाएं हमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग कई बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। कटघोरा क्षेत्र से फिर एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं मृतक की पहचान थिरमन दास पिता पुराण दास के रूप में हुई, जो कि गोपालपुर चोरभट्टी का निवासी था और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।