छत्रपति संभाजीनगर:- महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक तेज रफ्तार कार ने काला गणपति मंदिर के सामने श्रद्धालुओं समेत 6 पैदल यात्रियों को कुचल दिया. यह हादसा शहर के सिडको इलाके की बताई जा रही है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबिक 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल छह लोगों में से तीन का छत्रपति संभाजीनगर जिला अस्पताल और बाकी तीन लोगों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. भीषण हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी ने बताया कि, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह भीषण हादसा शुक्रवार (4 जुलाई) सुबह करीब 9:15 बजे काला गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार के पास हुआ.
लोगों ने बताया कि, जब श्रद्धालु काला गणपति के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे थे, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन तेज गति से आया और मंदिर के पास स्थित साकोलकर अस्पताल के बाहर खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी. इसके बाद मंदिर की तरफ से आ रहे चार लोग कार के डैश से टकराकर दूर जा गिरे.
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर जा रहे एक व्यक्ति और चप्पल स्टैंड के पास खड़ी एक महिला को कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. कार का ड्राइवर प्रशांत एकनाथ मगर (30) चार पहिया वाहन में सवार होकर टेनिस खेलकर गारखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से घर लौट रहा था. उसने काला गणपति मंदिर के सामने तेज गति से वाहन चलाया, जिससे पैदल चलने वाले लोग और लोग चपेट में आ गए.
इस हादसे में काला गणपति मंदिर के सुरक्षा गार्ड गुनाजी लक्ष्मणराव शेवाले (70) की मौत हो गई. भीषण दुर्घटना के बाद नागरिक वाहन की ओर दौड़े. उनमें से कुछ ने चालक प्रशांत मगर को वाहन से बाहर निकाला और पकड़ लिया. लोगों ने उसे मंदिर क बगल में खुली जगह पर ले गए. इसके बाद लोग घायल की मदद करने के लिए वापस लौटे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी कार चालक फरार हो गया. बाद में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ सिडको एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त सुदर्शन पाटिल ने कहा, “हम इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. घायलों के बारे में अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद ही हम विस्तृत जानकारी दे पाएंगे.” एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “यह दुर्घटना बहुत भयानक और एकदम अचानक से हुई, जिसके कारण लोगों को कुछ भी समझ नहीं आया और बड़ा हादसा हो गया.