जांजगीर चांपा :- जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनेली के खड़ाखोडी तालाब के पास सड़क से 100 मीटर की दूरी पर लगे बबूल के पेड़ पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। वही युवक की पहचान शैलेंद्र केवट 24 वर्ष निवाशी अमोरा के रूप में हुई है। वहीं युवती की पहचान नहीं हो सकी है, मगर लोगों का कहना है कि वह चांपा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।
महीनेभर पहले हुई थी युवक की शादी
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक शैलेन्द्र केवट के पिता ने बताया कि वह पिकनिक मनाने जाने की बात कहते हुए सोमवार की सुबह 11 बजे घर से निकला था जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा है फांसी की सूचना महंत गांव के रहने वाले साले जी ने फोन के माध्यम से दी मौके पर पहुंच कर देखा तो फांसी में लटका हुआ था। युवती कौन है जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है एक माह पहले युवक की शादी हुई थी।
ग्रामीण ने दोनों को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने ततकाल पामगढ़ पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग देखने को पहुंचे है।