गया :- बिहार के गया से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. ससुर ने बहू की दोनों आंखें फोड़ दी. बहू पर ससुर ने ऐसा अत्याचार किया कि वो अब देख नहीं पाएगी. यही नहीं नाक भी काट डाली. विवाद सिर्फ खाना देने में लेट होने का बताया जाता है.
गया में ससुर ने बहू पर किया हमला : घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर घर छोड़कर फरार है. हालांकि जिस थाने की घटना है उस थाने के थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. असल में घटना रोशनगंज थाना इलाके के इटवा गांव की है. घायल महिला की पहचान इटवा गांव के रविंद्र चौधरी की पत्नी लालो देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है.
रोशन गंज थाना प्रभारी अनुज राजा ने कहा कि, ”इटवा गांव मेरे थाना से एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस घटना की मुझे जानकारी नहीं है. घर वालों ने किसी तरह की सूचना ना ही थाना को दी है और ना ही डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई है. थाना में अभी तक ना मौखिक और लिखित कोई सूचना प्राप्त हुई है. हालांकि हम अपने स्तर से जानकारी लेंगे.”
क्या हुआ था ? : जानकारी के अनुसार, ससुर ने धारदार हथियार से हमला कर लालो देवी की दोनों आंखें फोड़ दी. बहू का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खाना देने में देर कर दिया था. उस पर ऐसा हमला किया गया था कि उसकी नाक भी कट गयी है. शरीर पर भी कई जगहों पर चोटें आई है.
ANMMCH रेफर किया गया : घायल लालो देवी को तत्काल इलाज के लिए बांके बाजार हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक चिकित्सा देने के बाद उसे बेहतर स्वास्थ्य के लिए गयाजी में स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति ठीक नहीं है.
आंख और नाक पर गहरी चोट : बांकेबाजार पीएचसी प्रभारी डॉ अवधेश ने बताया कि, ”अस्पताल में गुरुवार की रात को एक महिला को लेकर परिजन पहुंचे थे, जिसकी आंखों पर गहरा घाव था. देखने में लग रहा था कि दोनों आंखें फूट गई हैं. साथ ही उसकी नाक भी कटी हुई थी. महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसको प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ANMMCH रेफर कर दिया गया था.”
”रोशनगंज थाना क्षेत्र से पीएचसी में एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पहुंची थी. पीएचसी की ओर से थाना को सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस वहां गई थी और जाकर देखा था. मामला रोशनगंज थाना क्षेत्र का है. उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया था. हालांकि परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन बांके बाजार थाना को प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही परिवार के लोग घटना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे थे.”- मंटू कुमार, थाना अध्यक्ष, बांके बाजार
घायल महिला को रांची ले गए : परिवार के लोगों के अनुसार घायल महिला को बेहतर स्वास्थ्य के लिए गया से रांची ले जाया गया है. रांची के एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पति है दिव्यांग : लालो देवी के पति रवेंद्र चौधरी दिव्यांग हैं और वो गांव में ही रह कर खेती करते हैं. लालो का एक बेटा है, परिवार के लोगों को भी घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि जिस तरह से महिला पर तेज धार हथियार से हमला हुआ है, उससे लगता है कि पहले से ससुर महिला को मारने का प्लान कर रहा था.