झारखंड:- खूंटी जिले में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद आरोपी भाई ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को खेत से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने मृतक के घर सन्नाटा पसर गया है.
खूंटी जिला के थाना क्षेत्र के छोटका छाता गांव में शनिवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब, दो भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां बड़े भाई ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में छोटे भाई को धारदार हथियार से मार डाला. गांव वालों के मुताबिक, बड़े भाई मंगरा मुंडा को शंका था कि उसका चचेरा छोटा भाई कोपया जो अक्सर उसकी गैरहाजरी में भी उसके घर आता जाता रहता था, उसका उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है.
अवैध संबंधों के शक में भाई की हत्या
इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. शनिवार दोपहर मंगरा ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए कोपया की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान गुस्से में बड़े भाई ने खेत में ही कुदाल से पीट-पीटकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई ने खुद ही थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. आरोपी के कबूलनामे को सुनते ही पुलिस हैरान रह गई.

