वडोदरा:- गुजरात के वडोदरा के पास बुधवार को बड़ा एक हादसा हुआ. आणंद जिले के मुजपुर के पास महिसागर नदी पर बना ‘गंभीरा पुल’ अचानक ढह गया. इससे इससे चार वाहन नदी में गिर गए. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. राहत बचाव दल ने 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
वडोदरा जिले के पादरा और आणंद के गंभीरा इलाकों को जोड़ने वाला एक पुल आज सुबह ढह गया. इस पुल का इस्तेमाल मध्य गुजरात से सौराष्ट्र जाने वाले वाहनों के लिए मुख्य मार्ग के रूप में किया जाता था. पुल के ढहने का मुख्य कारण रखरखाव में कमी बताया जा रहा है.
दो लोगों की मौत, तीन को बचाया गया
फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई की. नदी से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि दो शव बरामद किए गए हैं. हादसे का शिकार हुए वाहनों के नदी में होने की आशंका है और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
राहत एवं बचाव कार्य
दुर्घटना के समय पुल के ऊपर से कई वाहन गुज़र रहे थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस, दमकल और बचाव दल को सूचित किया और तुरंत अभियान शुरू किया गया. वडोदरा और आणंद जिलों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.