बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक बार में जूठी शराब फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद बाउंसरों ने लात-घूसे और लाठी चलाना शुरू कर दिया। मारपीट में एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हैवेंस पार्क की है।
विवाद रायपुर और भाटापारा के व्यापारियों से हुआ। पीड़ितों ने घटना का वीडियो फुटेज डिलीट करने का आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेड टी शर्ट में सिविल लाइन सीएसपी यह बोल रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट होगा तो हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन इसके बाद भी घायल व्यापारियों ने वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाया है और उन्हें बार का वीडियो उपलब्ध नहीं कराया गया।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित बार में सोमवार को देर रात शराब पीने के दौरान जूठी शराब फेंकने को लेकर युवकों ने एक व्यवसायी की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल व्यवसायी शराब के नशे में था। उसने सिविल लाइन थाने में भी हंगामा किया। थाने में युवक के हंगामे का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
इधर पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। रायपुर के बसंत विहार गुढियारी में रहने वाले मनीष ठाकुर व्यवसायी हैं। शनिवार को वे किसी काम से भाटापारा गए थे। वहां से अपने दोस्तों नीरज नागवानी, संजय नागवानी और निखिल ठाकुर के साथ बिलासपुर आ गए। यहां पर वे टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क के बार एलआईटी क्लब में आकर खाना खा रहे थे।