कोरबा : कोरबा जिले के बालको क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रोकबहरी जंगल का है। जहां झाड़ियों के बीच मंगलवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। लाश के आसपास से कपड़े और लाठी मिला है।
लोगों द्वारा इसकी सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है, वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।