बलरामपुर:- जिले के भाला गांव से लापता युवक की कन्हर नदी के किनारे लाश मिली है. बीते शुक्रवार से 19 साल का युवक लापता था, 3 दिन बाद चिनिया गांव में उसका शव मिला. मामला विजयनगर चौकी क्षेत्र का है.
क्या है पूरा मामला: 19 साल का मृतक विशाल कुशवाहा विजयनगर के भालागांव का रहने वाला था. वह शुक्रवार को अपनी बुलेट बाइक लेकर घर से निकला था. इसके बाद से घर नहीं आया. बताया जा रहा है कि घर से वह नाराज होकर भी निकला था. वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बाद उसकी मोटर साइकिल पल्टन घाट में नदी किनारे लावारिस हालत में पड़ी मिली.
पास ही मिला शव: बाइक के पास ही विशाल कुशवाहा का शव भी चिनिया गांव के कन्हर नदी किनारे मिला. ग्रामीणों ने लाश देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. इसके बाद बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.