बीजापुर:- जिले के नेशनल पार्क इलाके में आज सुबह लगभग 10 बजे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 माओवादियों को मार गिराया।
तलाशी के दौरान, घटनास्थल से 6 माओवादियों के शव बरामद हुए। मौके से इंसास राइफल, स्टेनगन, .303 राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार और बहुत सारा विस्फोटक सामान भी मिला है।
इलाके में अभी भी माओवादियों की हलचल की आशंका है, इसलिए सुरक्षाबल तलाशी अभियान को और बढ़ा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में माओवादियों के खिलाफ ये सबसे बड़ी सफलता है।

