मध्य प्रदेश:- खंडवा के एक कब्रिस्तान में बीते अमावस्या की रात असामाजिक तत्वों की करतूत से लोग दहशत में हैं. यहां कब्रिस्तान में दो कब्रें खुली पाई गईं. इनमें से एक कब्र उस महिला की थी, जिसे दो दिन पहले ही दफनाया गया था, जबकि दूसरी कब्र की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मुस्लिम समाज में गहरा आक्रोश है. लोगों ने तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
घटना बड़ा आवर क्षेत्र के कब्रिस्तान की है. सुबह जब लोगों ने कब्रों के साथ छेड़छाड़ देखी तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में मृत महिला के परिजन, शहर काजी, मुस्लिम समाज के लोग और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए. महिला की कब्र को परिवार की मौजूदगी में दोबारा दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई.
दो लोग बिना कपड़ों के घूमते मिले
इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आय़ा है. फुटेज में दो आरोपी देर रात कब्रिस्तान में घूमते हुए दिखाई दिए. हैरान करने वाली बात यह रही कि दोनों आरोपी पूरी तरह निर्वस्त्र थे. इनमें से एक आरोपी को खंभे पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढंकने की कोशिश करते भी देखा गया, ताकि उनके अपराध का सबूत दर्ज न हो सके. हालांकि पुलिस ने पूरा डीवीआर जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
शहर काजी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यह सिर्फ परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी चोट है. उन्होंने पुलिस से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. चार महीने पहले भी इसी बड़े कब्रिस्तान में अमावस्या की रात को तीन महिलाओं की कब्रों को इसी तरह खोले जाने की बात सामने आई थी. उस समय समाज ने घटना पर विरोध जताया और सुरक्षा के मद्देनज़र कब्रिस्तान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इसके बावजूद, एक बार फिर अमावस्या की रात को ही यह घटना घटने से शक जताया जा रहा है कि इसके पीछे किसी तांत्रिक या आघोरी गतिविधि का हाथ हो सकता है.