मुंबई : इस वक्त की एक बड़ी खबर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर मुंबई को आतंकी हमले से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें खुद को तालिबानी बताने वाले शख्स ने धमकी भरा पत्र एनआईए को दिया है। जिसके बाद अब देश के अलग-अलग शहरों को अलर्ट किया गया है। वहीं धमकी मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है।
NIA को आया धमकी भरा मेल
NIA की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। ईमेल करने वाले ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश कर यह होने वाला है। यहां पर धमकी का पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस महकमा हरकत में आया है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच कर रही हैं और ईमेल कहां से भेजा गया, इसका पता लगाने में जुटी हैं। वहीं, देश के अलग-अलग शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।