गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर डाली है. गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या : गुरुग्राम में दोपहर 12 बजे सेक्टर 57 के मकान में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सगे बाप ने ही इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. मृतका राधिका यादव कई मेडल जीत चुकी थी. जानकारी के मुताबिक राधिका यादव के पिता ने उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मारी जिसके बाद राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान 25 वर्षीय राधिका यादव की मौत हो गई है.
राधिका यादव को पिता ने मारी गोली : राधिका यादव के घर में अचानक गोलियां चलने से आसपास के लोग वहां दौड़कर पहुंचे. वहां पर राधिका की खून में लथपथ लाश पड़ी हुई थी. उसके पास उसके पिता बैठे हुए थे. हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मौके से वारदात में इस्तेमाल किए गए रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थी राधिका यादव : आपको बता दें कि राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थी. उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था. राधिका ने जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में खेला था. राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन में भी है.