किसान की आत्महत्या की कोशिश मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल पिछले दिनों बलौदाबाजार भाटापारा तहसीलदार के तहसीलदार कुणाल सवैंया से प्रताड़ित होकर किसान ने अपने बेटे के साथ तहसील कार्यालय में जहर खा लिया था। इस मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की थी।
जिसके बाद सुहेला तहसील में किसान को प्रताड़ित करने वाले तहसीलदार कुणाल सर्वेया पर राज्य शासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव अन्वेष घृतलहरे ने निलंबन आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेव नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत् तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है।