कांकेर। जिले के थाना कांकेर क्षेत्र अंतर्गत लारगांव मरकाटोला में 3 मई 2025 को 17 वर्षीय नाबालिग मिनाक्षी मरकाम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी तुलसीराम निषाद को गिरफ्तार कर लिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सबूतों को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
बता दें कि मृतिका के पिता ललता मरकाम ने पुलिस को बताया कि 3 मई 2025 को वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ खेत से घर लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी मिनाक्षी मरकाम घर के आंगन में पूजा स्थान के सामने खून से लथपथ पड़ी थी। पास ही खड़ा उनका मजदूर तुलसीराम निषाद खून से सनी कुल्हाड़ी लिए हुए था। पूछताछ में तुलसीराम ने दावा किया कि उसे शक था कि मिनाक्षी जादू-टोना कर रही थी, जिसके चलते उसने उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। मिनाक्षी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कांकेर की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिदेसर चौक पर घेराबंदी कर तुलसीराम निषाद को 4 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पास के जंगल में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी, खून से सने कपड़े, और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए।
पुलिस ने तुलसीराम निषाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। 4 मई 2025 को आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।