धमतरी:- जिले में सिंधी समाज ने ट्रिजड़ी जी सुहिणी मेहंदी, यानी तीज की खूबसूरत मेहंदी का आयोजन किया. रविवार को हुए इस आयोजन में 400 महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाई. सिंध शक्ति महिला संगठन और पूज्य सिंधी पंचायत ने इसका आयोजन किया. जिसके कई उद्देश्य थे.
कई प्रतिभाएं सामने आईं: दरअसल तीज जिसे सिंधी में तिजड़ी कहा जाता है इसे उत्साह से मनाने के लिए ही ये आयोजन किया गया. समाज की ओर से महिलाओं के लिए धर्मशाला में सार्वजनिक मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया. इसमें ना सिर्फ मेहंदी लगवाने के लिए उत्साह दिखा बल्कि मेहंदी लगाने वाली युवतियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई और अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी लगाई.
क्यों मनाया जाता है तीज: तीज जिसे सिंधी में तिजड़ी कहते हैं ये सुहागिन महिलाओं का त्योहार है. पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन उपवास रखा जाता है. हालांकि परिवार की सुख-समृद्धि के लिए इसे कुंवारी युवतियां भी मनाती हैं.