धमतरी : धमतरी में बीते 25 जून यानी रविवार शाम बोराई से सिहावा मार्ग पर पाईकभाठा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं पिता सहित उनके दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें गंभीर हालत में धमतरी से रायपुर रेफर किया गया था। जहाँ निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पिता और उसकी बड़ी बेटी की मौत की खबर है।
वहीं दो दिन के भीतर पिता सहित दो बच्चियों की मौत की खबर सुनकर हर किसी की आँखें नम हो गयी। गाँव सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया,वहीं परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। इस भीषण हादसे के बाद पिता और दो बच्चियों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बता दे कि रविवार को छिपलीपारा, सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू स्कार्पियो में सवार होकर तीन बच्चियों संग शिक्षिका पत्नी को छोड़ने विश्रामपुरी,राजपुर गये थे।
जहाँ से वापस लौटने के दौरान सिहावा थाना इलाके के पाईकभाठा के पास स्कार्पियो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई थी। इस भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि पिता सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें धमतरी से राजधानी रायपुर रेफर किया था। जहाँ इलाज के दौरान पिता दुलेश्वर साहू और बड़े बेटी यशस्वी साहू की मौत की दुखत खबर आ रही है।

