बलौदाबाजार – भाटापारा : सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की आज 10 अगस्त से अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू हो रही है। कलेक्टर ने चुनाव ड्यूटी में शामिल शिक्षकों को हड़ताल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। दरअसल प्रदेश के हर ब्लाक में 200-300 शिक्षकों की बीएलओ की ड्यूटी लगायी गयी है। इस ड्यूटी की वजह से हड़ताल में शामिल होने पर उन शिक्षकों का सस्पेंस दिख रहा है।

हालांकि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव कार्य लगे शिक्षकों को हड़ताल में आने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है। वो काली पट्टी लगाकर चुनाव कार्य करेंगे। इससे पहले बलौदाबाजार से एक पत्र जारी हुआ था, जिसमें कलेक्टर ने निर्देश दिया था कि चुनाव कार्य की वजह से हड़ताल में जाने की शिक्षकों को अनुमति नहीं दी जा सकती है।

