Teacher Run Away With Student : गुजरात के सूरत के पूणा इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले को जानने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, सूरत के पूणा इलाके में एक 23 वर्षीय शिक्षिका 11 साल के छात्र को लेकर फरार हो गई। छात्र और शिक्षिका के साथ में जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस की टीम ने शिक्षका के खिलाफ छात्र के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
छात्र को साथ ले गई शिक्षिका
मिली जानकारी के अनुसार, पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय छात्र 25 अप्रैल शुक्रवार की दोहर में घर के बाहर खेल रहा था और वहीं से गायब हो गया। जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो 23 वर्षीय शिक्षिका स्टूडेंट को ले जाते हुए दिखाई दी। बताया जा रहा है कि, शिक्षिका तीन वर्षों से बच्चे को ट्यूशन पढ़ा रही था और स्कूल में उसकी क्लास टीचर भी रह चुकी थी।

इतना ही नहीं जांच में पता चला कि, छात्र और शिक्षिका शाम पांच बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और वहीं शिक्षिका ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद शिक्षिका छात्र के साथ ट्रेन में बैठ गई। इतना ही नहीं शिक्षिका ने एक ऐप के माध्यम से एक टूर पैकेज भी बुक किया।
पुलिस ने जांच के लिए बनाई टीम
जांच कर रही पुलिस की टीम को ये भी पता चला है कि, शिक्षिका को एक दिन पहले कपड़ों से भरा बैग ले जाते हुए देखा गया था। इसके अगले दिन शिक्षिका अपने साथ बच्चे को ले गई, लेकिन बच्चे के पास कोई सामान नहीं था। फिलहाल मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। इनमें दो टीमें पुणा पुलिस की और एक टीम कापोद्रा की, अलग-अलग दिशाओं में जांच कर रही हैं। साथ ही दोनों परिवार भी तलाश में शामिल हो गए हैं।
छात्र के पिता का बयान आया सामने
वहीं इस मामले में छात्र के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि, जब उन्होंने शिक्षिका के माता-पिता से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दोपहर दो बजे के बाद घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी तथा उसका फोन भी बंद है। वहीं घटना के बारे में पूणा पीआई के.एम. देसाई ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है। शिक्षिका के गृहनगर की भी जांच की जा रही है।
