नई दिल्ली/मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। सुखोई-30 और मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। दोनों ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी थी। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि, जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। वहीं दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं।