रायगढ़ : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सीतामढ़ी बस्ती में एक किशोरी ने अपने घर के सिलिंग पंखा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। बहरहाल पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतिका कुमारी चंचल यादव 17 वर्ष सीतामढ़ी बस्ती की रहने वाली थीं मृतका चंचल यादव ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का पता नहीं चल सका है।
पिता को भी समझ नहीं आ रहा है कि कोई समस्या नहीं होने के बाद भी उसकी पुत्री ने यह कदम क्यों उठाया। पिता अशोक यादव ने बताया कि सुबह-सुबह वह घर से काम पर चला गया था, उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई हुई थी, जबकि चंचल घर पर अकेली थी। बाहर से उसकी मां जब घर लौटी तब उसने देखा कि चंचल का शव घर पर पंखे से लटक रहा है। तत्काल उसने इस बात की जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चंचल की लाश को फंदे से उतारा, फिर पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया। मृतका चंचल यादव आपस में चार भाई बहन हैं, दो का विवाह हो गया है जबकि चंचल तीसरे नंबर की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद पता चलेगा कि चंचल ने आत्महत्या क्यों की है।