कानपुर :- आज बहुत देर तक जग रहे हो बेटा, कुछ नहीं पापा…बस आज नींद नहीं आ रही है। यह चंद लाइन कहने के बाद यूपी के कानपुर में एक युवक ने अपना मोबाइल तोड़ा फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव फंदे से झूलता देख पिता के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता ने किसी से विवाद की बात कही है। पुलिस डिप्रेशन में आत्महत्या बता रही है।
जानकारी के अनुसार रावतपुर के आदर्श नगर निवासी घनश्याम विश्वकर्मा का 20 वर्षीय बेटा विनीत एक दुकान में हेल्पर का काम करता था। परिवार में मां बबिता व छोटा भाई निश्चय है। पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे वह टीवी देख रहे थे। इस बीच विनीत मोबाइल हाथ में लेकर इधर-उधर टहल रहा था। सोने के लिए कहने पर उसने नींद न आने की बात कही। फिर कुछ देर बाद नीत ने कमरे में जाकर मोबाइल जमीन पर पटककर चकनाचूर कर दिया और पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली।
मंगलवार तड़के चार बजे नींद खुलने पर बेटे के कमरे की लाइट जलती देख पिता ने खिड़की से झांककर देखा तो विनीत का शव फंदे से झूल रहा था। बेटे को फंदे से झूलता देख पिता की चीख निकल गई। चीख-पुकार सुनकर इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बेटे की मौत पर मां बबिता व छोटा भाई बदहवास हो गए। पिता ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान किसी से अनबन पर बेटे द्वारा सुसाइड की आशंका जताई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया डिप्रेशन में युवक ने सुसाइड किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जानकारी मिलेगी। कॉल डिटेल भी खंगाली जा सकती हैं।