काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुंडेश्वरी रोड स्थित एक बड़ा निजी स्कूल गोली की आवाज से दहल गया. बताया गया कि स्कूल के एक छात्र ने शिक्षक गगन सिंह को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी. इससे विद्यालय में दहशत छा गई. शिक्षक को गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल शिक्षक गगनदीप सिंह को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक उनकी गंभीर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. शिक्षक की गर्दन में फंसी गोली को ऑपरेशन के बाद निकाला गया.
छात्र ने टीचर को मार दी गोली: कुंडेश्वरी रोड स्थित शहर के एक प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे. इंटरवल के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर झोंक दिया. छात्र भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया. घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज करा लिया है. उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है.
लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था तमंचा: दरअसल निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले की की पुलिस को सूचना देर से दी गई. इस कारण पहले स्कूल में हुई इस घटना का पता नहीं चल पाया. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो फिर पुलिस तेजी से सक्रिय हुई.

