special story : दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO दुनिया को आगाह किया है. WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. हालांकि एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि नए वेरिएंट की वजह से आई लहर में केस मौत के मामलों में बदल जाए, यो जरूरी नहीं है.
दुनियाभर में क्या है कोरोना का हाल?
चीन में कोरोना के मामलों को देखते हुए करीब 15 देशों ने वहां से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. इसमें मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया देश शामिल हैं. चीन में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शंघाई में एक श्मशान में हर दिन 5 गुना ज्यादा लाशें आ रही हैं. उधर अमेरिका के कई शहरों में कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.5 तेजी से फैला है. जानकारी के मुताबिक अब तक ये वेरिएंट दुनिया के करीब 29 देशों तक फैल चुका है. ऐसे में इसके अन्य देशों में भी तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है.
क्या कहते है एक्सपर्ट
WHO की टैक्निकल लीड मारिया वैन कारखोवा के मुताबिक ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB.1.5 के अलावा और भी वेरिएंट एक्टिव हो सकते हैं, क्योंकि ग्लोबल लेवल सीक्वेंसिंग की उपलब्धता कम हुई है. ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को ट्रैक करना अभी हमारे लिए मुश्किल है. worldometer के मुताबिक दुनिया में अब तक कोरोना के 66 करोड़ 61 लाख 79 हजार 80 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि अब तक 67 लाख 1 हजार 574 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
क्या भारत में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर ?
जहां दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है वहीं भारत में भी इसे लेकर चिंता बढ़ गई हैं. ऐसे में कह सकते हैं कि देश में भी कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे सकती हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अजीत कुमार मोहंती के मुताबिक देश में कोरोना की चौथी लहर मार्च तक आ सकती है. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने को लेकर अलर्ट मोड में हैं. इसके तहत चीन, जापान, हांगकांग, साउथ कोरिया और थाईलैंड से आने वाली लोगों के लिए RT PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. साथ ही कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य एंजेसियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.
देश में अभी कैसी है कोरोना वर्तमान स्थिति
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लाखो लोगों की मौत के बाद महामारी का खौफ सभी के दिल में है. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर की आशंका ने टेंशन और बढ़ा देगी. वैसे कोरोना के ताजा मामलों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में कुल 188 नए मामले आए हैं. लेकिन देश में कोरोना के नए वेरियंट से चिंता है. पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा देश में XBB.1.5 वैरिएंट की भी एंट्री हो गई है. गुजरात में इसका पहला केस मिला है. यह वही वेरियंट है जो अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार तेजी कर दी है.