रायपुर । धमतरी जिले के नगरी नगर में भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के भीतर ही भीतर उबलती नाराज़गी ने उग्र रूप ले लिया। 30 जनवरी को हुए निकाय चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर हुए विरोध ने अब बड़ा रूप ले लिया है। इसी घटना के सिलसिले में पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया है।
धमतरी जिले के नगरी स्थित भाजपा कार्यालय में चुनाव के बाद उपजे विवाद ने उग्र मोड़ लिया था, जहां कथित रूप से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। पार्टी ने इस अनुशासनहीनता और सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हरकतों को गंभीरता से लेते हुए निष्कासन की कार्रवाई की है।
