नई दिल्ली :- चेक कार निर्माता Skoda भारतीय बाजार में अपने 25 साल पूरे होने पर इसको सेलिब्रेट कर रही है. इसके चलते कंपनी ने भारत में मौजूद अपनी तीनों कारों के स्पेशल लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा हैं. Skoda Kushaq, Kylaq और Slavia के इस स्पेशल एडिशन को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है.
बता दें कि कंपनी पहले इन कारों का टीजर जारी किया था. जिसके बाद अब इनका खुलासा कर दिया है. बता दें कि इन कारों को ग्लॉसी ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है.
Skoda Kaylaq का यह पहला विशेष एडिशन वर्जन होगा, जबकि Skoda Slavia और Kushaq के Monte Carlo और अन्य मॉडल भी विशेष एडिशन के तौर पर उपलब्ध हैं. भारतीय बाज़ार में ब्लैक आउट कारों की मांग बढ़ रही है. बाजार में Hyundai, Citroen, Tata Motors, Mahindra और हाल ही में Maruti Suzuki जैसी कार निर्माता अपने ब्लैक एडिशन को बाजार में पेश रही हैं.
Skoda Kylaq, Slavia और Kushaq ब्लैक एडिशन
कंपनी द्वारा पेश किए गए स्पेशल एडिशन की बात करें तो इसमें तीनों भारतीय मॉडल ब्लैक कलर में दिखाई दे रहे हैं, और हालांकि इनके एक्सटीरियर में कई जगहों पर रेड कलर के एलिमेंट्स इस्तेमाल किए गए हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि Skoda Kushaq का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिस पर ब्लैक कलर की फिनिश के साथ ‘Skoda’ का प्रतीक चिन्ह भी ब्लैक कलर में इस्तेमाल किया गया है.