प्रयागराज :- ये कहानी है प्रयागराज के कप्तान और सितारा की. दोनों की शादी परिवार वालों की रजामंदी से हुई. शादी के लिए लड़की से भी सहमति मांगी गई तो उसने भी हां कर दी. यह अरेंज मैरिज थी, शादी धूमधाम से हुई. मेहमान आए, मंगलगीत गूंजे और दुल्हन को ससुराल विदा किया गया. दोनों परिवार खुश थे. एक नई जिंदगी की शुरुआत के लिए. लेकिन इस शादी की पहली रात ही मानो सारी उम्मीदें दम तोड़ गईं.
कप्तान बताता है कि सुहागरात के दिन सितारा ने न सिर्फ दूरी बनाए रखी, बल्कि उसे सीधे शब्दों में धमकी दी.छूना मत, वरना खुद को खत्म कर लूंगी या तुम्हें मार दूंगी. यह सुनकर कप्तान सन्न रह गया. लेकिन अगले कुछ दिनों में मामला चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया.
रात को चाकू लेकर सोने लगी
कप्तान के अनुसार शादी के बाद सितारा हर रात चाकू लेकर सोने लगी. उसने सख्त चेतावनी दी कि यदि वह नजदीक आया तो या तो वह खुद की जान ले लेगी या उसे मार देगी. यह सब इतनी गंभीरता से हुआ कि परिवार भी धीरे-धीरे आशंकित होने लगा. एक दिन कप्तान को सितारा के व्हाट्सएप चैट्स के बारे में पता चला. सितारा के कथित प्रेमी अमन, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है, ने खुलेआम लिखा था अगर कप्तान कुछ बोलेगा तो 10–20 लड़कों से मरवा दूंगा. कप्तान कहता है कि जिस लड़की ने पहली ही रात चाकू उठाया, वो मुझे कहीं अकेले में लेकर क्या कर सकती थी. सोच कर आज भी रूह कांप जाती है.
समझौते की कोशिश और फिर भाग जाना
कप्तान और उसके परिवार ने सितारा के घर वालों से बात की. दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक लिखित समझौता हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि सितारा अपने पति के साथ सामान्य तरीके से जीवन बिताएगी. वह कुछ दिनों के लिए अपने मायके गई, फिर दोबारा ससुराल लौटी. कुछ दिन तक सब कुछ शांत रहा… लेकिन फिर एक दिन सितारा छत से कूदकर पिलर के सहारे भाग गई. जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वह एकदम चुपचाप घर से निकलती दिख रही है. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी.
कप्तान की मां और बहन का दर्द
कप्तान की मां जब इस घटनाक्रम को याद करती हैं, आँखों से आंसू थमते नहीं. वह कहती हैं कि अगर मेरे बेटे को कुछ हो जाता तो मैं क्या करती? मेरी तो दुनिया उजड़ जाती. कप्तान की बहन कहती है कि शुक्र है कि मेरा भाई बच गया. अगर कुछ हो जाता, तो हम समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहते. कप्तान खुद कहता है कि अब शादी शब्द से डर लगता है. भरोसा ही टूट गया है. कप्तान का कहना है कि वह हर दिन डर के साए में जी रहा था. अपने ही घर में एक अजनबी सा महसूस करता था.
पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग
अब कप्तान का पूरा परिवार पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. उनका सवाल सीधा है कि अगर शादी सहमति और समझौते से हुई थी, तो फिर यह सब धोखा क्यों? कोई लड़की इस तरह किसी की जिंदगी से खेल कैसे सकती है? परिवार चाहता है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सामने लाया जाए. सितारा के परिजन खुद थाने में कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन अन्य रिश्तेदारों के ज़रिए कप्तान के परिवार पर दवाब बना रहे हैं कि हमें दहेज का सारा सामान वापस कर दो